श्राद्ध पक्ष के तहत चलाया ‘पितरों के नाम पेड़ लगाओ’ अभियान
नैनीताल, 19 सितंबर (हि.स.)। नगर की ‘जय जननी जय भारत’ संस्था के सदस्यों ने गुरुवार को चल रहे श्राद्ध या पितृ पक्ष के तहत ‘पितरों के नाम पेड़ लगाओ’ अभियान का आयोजन किया। अभियान के तहत नगर के अरविंद आश्रम के पास एवेर फॉइल क्षेत्र के जंगल में देवदार के 200 से अधिक पौधे लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि संस्था के सदस्य लगातार नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाकर लोगों को जंगलों और पर्यावरण को बचाने के लिये जागरूक करते हैं। इस अभियान में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती, गोधन जीना, सचिन कुमार, साहिल सिंह चौहान, भावेश बिष्ट आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।