पायलट बाबा को कनखल स्थित आश्रम में ही दी जाएगी भू-समाधि
हरिद्वार, 21 अगस्त (हि.स.)। श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का पार्थिव शरीर बुधवार को हरिद्वार के कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में लाया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए साधु-संतों और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री की ओर से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार पूर्वाह्न 11:55 बजे पायलट बाबा को आश्रम में ही भू समाधि दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।