पागल नाला में तीर्थयात्री सुगमता से कर सकेंगे आवाजाही

WhatsApp Channel Join Now
पागल नाला में तीर्थयात्री सुगमता से कर सकेंगे आवाजाही


गोपेश्वर, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर चमोली जिले में बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला में तीर्थयात्री सुगमता से अब आवाजाही कर सकेंगे। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे पर बरसात के दौरान यातायात को दशकों से अवरुद्ध करने वाले पागल नाला पर सुधारीकरण और सुरक्षा कार्य किए गए हैं। ऐसे में इस वर्ष बरसात के दौरान यहां होने वाले दिक्कतों से तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।

बदरीनाथ हाईवे पर दशकों पागलनाला क्षेत्र बरसात के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लेकिन इस वर्ष यहां एनएचआईडीसी की ओर से करीब सात करोड़ की लागत से नाले के ड्रेनेज सिस्टम का सुधारीकरण और सुरक्षा कार्य किया गया है। यहां विभाग की ओर से जहां नाले के दोनों ओर जल निकासी के लिए नालों का निर्माण किया गया है वहीं नाले से आने वाले मलबे की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीर्थयात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए आरसीसी से सड़क की सतह को मजबूत किया गया है। हिल साइड में मजबूत दीवार का निर्माण करने के साथ ही माइक्रोपाइलिंग कार्य किया गया है। एनएचआईडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सोलंकी ने बताया कि पागल नाला के पिछले अनुभवों को देखते हुए यहां सुरक्षा कार्य किए गए हैं।

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला में एनएचआईडीसीएल की ओर से सुरक्षा कार्य किए गए हैं। यहां पानी की निकासी के साथ ही वाहनों की सुरक्षा कार्य करवाए गए हैं। जिससे यहां इस वर्ष तीर्थयात्री पागल नाला में सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

Share this story