पन्याली नाले में पिकअप वाहन बहा ले गई तेज बहाव, चालक ने कूदकर बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
पन्याली नाले में पिकअप वाहन बहा ले गई तेज बहाव, चालक ने कूदकर बचाई जान


पन्याली नाले में पिकअप वाहन बहा ले गई तेज बहाव, चालक ने कूदकर बचाई जान


देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के पन्याली नाले के तेज बहाव में शुक्रवार को चालक सहित पिकअप वाहन बह गया। हालांकि तेज बहाव में चालक ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

इन दिनों लगातार बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले पन्याली नाला भी उफान पर आ गया। शुक्रवार सुबह ​एक पिकअप चालक वाहन लेकर खाना खाने के लिए घर जा रहा था। इसी बीच पन्याली नाला पार करते समय अचानक जलप्रवाह बढ़ गया और तेज बहाव चालक सहित पिकअप वाहन बहा ले गई। हालांकि चालक ने वाहन से कूदकर और नाले में तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story