जेबकतरे ने बुजुर्ग की जेब काटकर निकाले 65 हजार रुपये

WhatsApp Channel Join Now
जेबकतरे ने बुजुर्ग की जेब काटकर निकाले 65 हजार रुपये


देहरादून, 04 अगस्त (हि.स.)। शहर के मुख्य पलटन बाजार और आसपास के क्षेत्रों में जेबकतराें का गिरोह सक्रिय हो गया है। जेबकतरे ने एक बुजुर्ग दुकानदार की जेब काटकर 6500 रुपये उड़ा दिये।

चाटगली घंटाघर के दुकानदार रामऔतार वर्मा ने बताया कि जब वह रविवार को पलटन बाजार के एक व्यापारी से मिलने के बाद तहसील से घर लौट रहे थे, तब यह घटना घटी। उन्होंने तहसील से घंटाघर जाने के लिए एक ई-रिक्शा लिया। ई-रिक्शा में चालक के साथ आगे की सीट पर एक सहचालक भी बैठा था, जिसने उन्हें पीछे बैठने को कहा।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पीछे बैठते समय उनके पास एक छतरी थी। सहचालक ने उनसे छतरी हटाने को कहा, जिस पर दुकानदार ने छतरी अपने बाईं ओर रख ली। इसके कुछ समय बाद, सहचालक उनसे पहले ही उतर गया। जब वह घंटाघर इलाहाबाद बैंक पर उतरे और ई-रिक्शा का किराया देने लगे, तब उन्होंने पाया कि उनकी पैंट की अंदर की जेब किसी धारदार वस्तु से काटी गई थी और उसमें रखे 6500 रुपये गायब थे।

व्यापारी नेता सुनील बांगा और बजरंग दल के विकास वर्मा ने धारा चौकी में एक शिकायती पत्र देकर इस घटना की शिकायत की और उक्त ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story