फिजिक्स वाला ने जेईई-एनईईटी उम्मीदवारों के लिए 250 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की

WhatsApp Channel Join Now
फिजिक्स वाला ने जेईई-एनईईटी उम्मीदवारों के लिए 250 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की


देहरादून, 05 अगस्त (हि.स.)। भारत की अग्रणी शिक्षा कंपनी फिजिक्स वाला पीडब्ल्यू एनएसएटी (राष्ट्रीय स्कॉलरशिप सामान्य प्रवेश परीक्षा) 2024 के तीसरे संस्करण के शुभारंभ के साथ शिक्षा की पहुंच को बदलने जा रही है। पीडब्ल्यू एनएसएटी सबसे बड़ा स्कॉलरशिप परीक्षा है। इसका उद्देश्य एनईईटी-यूजी और आईआईटी-जेईई परीक्षाओं में स्कॉलरशिप हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है।

एनएसएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन अब खुल गया है। यह देशभर के छात्रों को इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। परीक्षा एक से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन और छह व 13 अक्टूबर को ऑफलाइन होगी। यह कक्षा छह से 12 तक के छात्रों के लिए खुला है। इसमें पीसीएम-पीसीबी समूह शामिल है। इससे यह व्यापक रूप से समावेशी है। परीक्षा रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किए जाएंगे।

इन परीक्षाओं में स्कॉलरशिप हासिल करने वाले शीर्ष 1000 छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसमें आवास भी शामिल है। इनमें से शीर्ष 500 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा छात्र एक विशेष रैंकर्स ग्रुप में शामिल हो सकते हैं, जो उन्हें एनईईटी-यूजी और आईआईटी-जेईई जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शीर्ष रैंकिंग सुरक्षित करने की संभावनाएं काफी बढ़ाता है। स्कॉलरशिप पहल जिसकी कुल राशि 250 करोड़ है, छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह स्कालरशिप सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता में से एक है। यह विशाल समर्थन सुनिश्चित करता है कि वित्तीय बाधाएं छात्रों की शैक्षणिक महत्वाकांक्षाओं को बाधित न करें।

राजपुर रोड स्थित पीडब्ल्यू शाखा पर सोमवार को केंद्र प्रमुख और व्यवसाय प्रमुख ने पीडब्ल्यू एनएसएटी का शुभारंभ किया। पीडब्ल्यू देहरादून अधिकारियों ने बताया कि पीडब्ल्यू एनसैट उन छात्रों के लिए आवश्यक है जो नीट-जेईई या ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यह छात्र को अखिल भारतीय आधार पर सापेक्ष रैंक प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख शिक्षाविदों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द बल्लूपुर क्षेत्र के पास एक और शाखा खुलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story