युवक पर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
युवक पर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का मामला दर्ज


हरिद्वार, 29 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार के कलियर पुलिस स्टेशन में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसने फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कीं।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रूप लेएक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम से एक युवक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट कर उसकी और उसके परिवार की छवि को धूमिल कर रहा है, जिस कारण उसे और उसके परिजनों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। आरोपित युवक पीड़ित को बदनाम करने की नियत से इस तरह का कार्य कर रहा है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित युवक संदीप कुमार निवासी पलुनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story