पीजी कॉलेज में वन्दे मातरम के छात्रों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की

WhatsApp Channel Join Now
पीजी कॉलेज में वन्दे मातरम के छात्रों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की


ऋषिकेश, 10अगस्त (हि.स.)। पीजी कॉलेज ऋषिकेश में वन्देमातरम ग्रुप से जुड़े सैकड़ों छात्र छात्राओ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की सदस्यता ग्रहण की। महाविद्यालय परिसर में आयाेजित सदस्यता अभियान के दाैरान छात्र छात्राओं ने अभाविप के सिद्धान्तों और उदेश्यों से प्रेरित होकर इस संगठन में शामिल होने का निर्णय लिया। इस बदलाव ने महाविद्यालय में छात्र राजनीति की दिशा में नया मोड़ ला दिया है।

अभाविप के स्थानीय नेतृत्व ने इसे संगठन की बढ़ती लोकप्रियता और छात्र छात्राओं के बीच उसके बढ़ते प्रभाव का परिणाम बताया, कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं ने अभाविप के कार्यों और छात्रों के हित में किए जा रहे संघर्षों की जानकारी दी। जिला सह संयोजक अक्षत बिजल्वान और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध शर्मा ने सभी नए जुड़े कार्यकर्ताओ राष्ट्रीयता, शिक्षा और छात्रों के अधिकारों के लिये आवाज उठाने की प्रेरणा दी।

संगठन से जुड़े सदस्यों ने संगठन में शामिल होकर महाविद्यालय के विकास और छात्र हितों की रक्षा के लिए कार्य करने की शपथ ली। उन्हाेंने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ जुड़कर हर्ष व्यक्त किया ।

विद्यार्थी परिषद् की सदस्यता ग्रहण करने वालो छात्राें में प्रमुख रूप से रवि सिंह बिष्ट, वन्देमातरम के इकाई सयोजक अमन निषाद, हर्ष पाल, गौरव कश्यप, प्राची, स्वाति, हिमानी, गीतिका, रुचि, शिवम्, अभिषेक, रोहित, अजय, उदित झा, व्यापकम, सुजल, प्रभात उनियाल आदि छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

सदस्यता करवाने वालों में जिला सह संजोजक अक्षत बिजल्वान, अनिरुद्ध शर्मा, विवेक शर्मा और अक्षत चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story