जिला प्रशासन के शिकायती एप्प पर शिकायत करें याचिकाकर्ता: हाई कोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
जिला प्रशासन के शिकायती एप्प पर शिकायत करें याचिकाकर्ता: हाई कोर्ट


नैनीताल, 23 जुलाई (हि.स.)। हाई कोर्ट ने रामलीला ग्राउंड मंगल पड़ाव हल्द्वानी के मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता से कहा है कि वे अपनी शिकायत जिलाधिकारी के द्वारा बनाए गए अतिक्रमण शिकायती एप्प पर करें। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो माह बाद की तिथि नियत की है।

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार रामलीला मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद हितेश पांडे ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि धार्मिक संस्था रामलीला ग्राउंड मंगल पड़ाव हल्द्वानी की भूमि को मंदिर के व्यवस्थापक विवेक शर्मा द्वारा खुर्द बुर्द करने व सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर उसका निजी उपयोग करने के लिए किया जा रहा है। इसलिए इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / लता / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story