परेशान होने की जरूरत नहीं, ड्यूटी स्थल पर मतदान कर सकेंगे कार्मिक
देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आवश्यक सेवा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। लोकसभा चुनाव में मतपत्र प्रेषण के साथ आवश्यक सेवा वाले विभागों के कार्मिक वोट डालने से वंचित न रहे, इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए। आवश्यक सेवा में लगे कार्मिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ बनाया जाएगा, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान अपना मतदान कर सकेंगे। इससे उन्हें परेशान होने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।