मंदिर से दानपात्र चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार

मंदिर से दानपात्र चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंदिर से दानपात्र चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार


हरिद्वार, 11 मई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने पंचेवली महादेव मंदिर में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि क्षेत्र के पंचेवली महादेव मंदिर के पुजारी नरेश महाराज ने बीती पांच मई को मंदिर में चोरी करने के मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अलग से पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से शनिवार को आरोपित को मंदिर से चुराए गए दान पात्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित मनोज पुत्र रामपाल क्षेत्र के निरंजनपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने चालान करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story