काकड़ीघाट क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
नैनीताल, 14 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस ने काकड़ीघाट क्षेत्र से एक व्यक्ति को शराब की अवैध तरीके से बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान काकड़ीघाट में ग्राम नौगांव तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा निवासी 36 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह को गुलाब मार्का शराब के 72 पव्वों से भरी गत्ते की 2 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध कोतवाली भवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में आरक्षी राजेंद्र सती व प्रयाग जोशी भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।