केंद्रीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग

केंद्रीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग




-परमार्थ निकेतन गंगा आरती में भारत के छह राज्यों से आये 35 गंगा प्रहरी और 23 घाटों के 36 पंडितों ने किया सहभाग

ऋषिकेश, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव रविवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में गंगा आरती में सहभाग किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को रुद्राक्ष का पौधा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया। इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आये गंगा प्रहरी और गंगा जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण कार्यशाला में आये पंडितों को उन्होंने जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय खतरों से निपटने के लिये सभी को समेकित प्रयास करना होगा क्योंकि पर्यावरण की क्षति जीवन व जीविका दोनों को प्रभावित कर रही हैं।

स्वामी ने कहा कि जीवन में तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं प्रकृति, संस्कृति और संतति। पर्यावरण संरक्षित रहेगा तो हमारी प्रकृति बचेगी, संस्कृति बचेगी और संतति भी बचेगी। इसलिये आइये प्रकृति के पैरोकार व पहरेदार बने।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा स्वामी महाराज ने गंगा सहित विभिन्न नदियों पर आरती का क्रम शुरू किया जो अब भी अनवरत जारी है, उसी का प्रभाव है कि आज हमारी नदियां स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त हो रही हैं। साथ ही आरती के माध्यम से हमारी नदियों व संस्कृति के प्रति चेतना का भाव जागृत हुआ है। हमारे यहां कहा जाता है कि प्रकृति रक्षति रक्षितः, अर्थात् प्रकृति उसकी रक्षा करती है, जो प्रकृति की रक्षा करता है। इसलिये हम सभी को प्रकृति की रक्षा हेतु आगे आना होगा। प्रकृति के माध्यम से हम अपनी और अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पूज्य स्वामी जी का प्रेम है कि मुझे 15 दिन में दो बार बुला लिया। उनका यह स्नेह, प्रेम, सौहार्द सदैव ही हम पर बना रहे। उन्होंने स्वामी महाराज को एक विशेष कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया।

परमार्थ निकेतन गंगा आरती में भारत के छह राज्यों से आये गंगा प्रहरियों ने सहभाग किया। स्वामी जी ने सभी को जल संरक्षण व पौधा रोपण का संकल्प कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story