जाजल-शिवपुरी सड़क को लेकर लोग धरने पर, 17 वर्ष से सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीण
-सड़क ने बनने से क्षेत्र की चार पट्टियां प्रभावित हैं
नई टिहरी, 10 मार्च (हि.स.)। सत्रह साल बीतने के बाद भी जाजल-शिवपुरी मोटर मार्ग न बनने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देने के बाद रविवार को जाजल में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग न मानी को लोकसभा चुनाव का ग्रामीण पूरी तरह से बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।
सड़क निर्माण को बनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने इस मौके पर कहा कि कई वर्षों से जाजल-शिवपुरी सड़क मार्ग बीच में 7 किलोमीटर पूर्ण न होने के कारण बंद पड़ा हुआ है। जिसके चलते इस सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह सड़क जब पूरी बनेगी, तो ही सड़क से लगे गांवों का विकास हो पाएगा। समिति के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से मार्ग निर्माण के लिए विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत कराया गया है, किंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है। यह सड़क जरूरी है। इस सड़क बनने से चार पट्टियों में दोगी, धारा क्रिया, ध्यानस्यू व कुंजणी के दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे।
रविवार को धरने पर शीशपाल सजवान, राजवीर भंडारी ,अनिल भंडारी, सरदार सिंह पुंडीर, वीरेंद्र सिंह कंडारी, होशियार सिंह रावत, पूरन सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, दर्शनी देवी, रीना देवी आदि ग्रामवासी बैठे।
इस मौके पर बच्चन सिंह सजवान, राजवीर भंडारी, वीरेंद्र कंडारी, किशोर रावत, अर्जुन राणा, शीशपाल सजवान, पूरन पुंडीर, दयाल सिंह रावत, जोत सिंह रावत, चट्टंगी देवी, मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, संगीता देवी, प्यार देवी, दर्शन देवी, सुनीता देवी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।