चकराता में हुई बर्फबारी का लोगों ने उठाया आनंद
देहरादून, 31 जनवरी (हि.स.)। आखिरकार मौसम उत्तराखंड पर मेहरबान हो गया। उन्होंने बर्फ के दर्शन करा दिए। पूरी जनवरी में वर्षा और बर्फबारी की प्रतीक्षा होती रही, लेकिन मौसम की बेरूखी के कारण बर्फबारी नहीं हो पाई।
बुधवार को चकराता के लोखंडी में जाड़े की पहली बर्फबारी हुई। लंबी समय बाद हुई इस बर्फबारी से पर्यटकों में काफी हर्ष है। जो पर्यटक चकराता पहुंचे हैं वह बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं। इसी तरह स्थानीय लोग भी पहली बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में हर्ष का वातावरण है। बर्फबारी से फलों तथा फसलों दोनों को लाभ होगा। जिसका लाभ किसानों को मिलेगा लेकिन आवागमन और अन्य क्षेत्रों में समस्याएं हो सकती हैं फिर भी इस पहली बर्फबारी से प्रसन्नता का वातावरण है और लोग इस बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।