सरकार की योजनाओं का जनता को मिल रहा लगातार लाभः मंत्री धन सिंह रावत

WhatsApp Channel Join Now
सरकार की योजनाओं का जनता को मिल रहा लगातार लाभः मंत्री धन सिंह रावत


गोपेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। निकाय चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार ने भी तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। बुधवार को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के भाजपा उम्मीदवार संदीप रावत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने गंगोल गांव सगर में एक जनसभा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है और आने वाले समय में भी जनता को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिलता रहेगा।

नगर पालिका चमोली गोपेश्वर के गंगोल गांव सगर में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार वर्तमान समय में लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य कर रही हैं सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लगातार आम जनमानस को मिल रहा है जिसके चलते आम जनता का मन भी सरकार के साथ है उन्होंने कहा कि अगर केंद्र राज्य के साथ-साथ नगर निकाय में भी भाजपा के सरकार में बैठेगी तो इसका सीधा प्रभाव विकास के साथ रहेगा और जिसका लाभ आम जनमानस को मिलेगा।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, चंडी प्रसाद भट्ट गजेंद्र रावत, नवल भट्ट, वीरेंद्र असवाल, पुष्पा पासवान, चंद्रकला तिवारी, प्रियंका बिष्ट, अमित मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story