पीसीएस मुख्य परीक्षा, हर केंद्र पर कड़ी चाैकसी
नैनीताल, 2 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल- प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा-2024 के पदों पर चयन हेतु रविवार से हल्द्वानी में लिखित परीक्षा शुरू हो गई है।
दो पालियों में दो परीक्षाएं शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2024 हल्द्वानी के 2 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। रविवार को सामान्य हिंदी की परीक्षा में 878 परीक्षार्थी में से 677 उपस्थित जबकि 201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे विषय की परीक्षा में कुल 878 परीक्षार्थी में से 670 उपस्थित और 208 अनुपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी