पौड़ी के जंगलों में हेलीकॉप्टरों से बुझाई गई आग

पौड़ी के जंगलों में हेलीकॉप्टरों से बुझाई गई आग
WhatsApp Channel Join Now
पौड़ी के जंगलों में हेलीकॉप्टरों से बुझाई गई आग
















ऋषिकेश, 08 मई (हि.स.)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के माध्यम से वन विभाग, राजस्व विभाग और फायर की संयुक्त टीम ने हेलीकॉप्टर से अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया।

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगातार जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। वन विभाग, राजस्व, फायर टीम सहित अन्य द्वारा भी जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।

आज बुधवार को तीसरे दिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी विकासखंड के अदवाणी और विकासखंड खिर्सू के चोरकंडी जंगल में लगी आग को बुझाई जा रही है। हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज दोपहर 12:30 बजे तक हेलीकॉप्टर द्वारा पांच राउंड में 25 हजार लीटर पानी से जंगलों में लगी आग को बुझाई गयी और अभी भी आग बुझाने की कार्रवाई गतिमान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story