रिश्वत के दो हजार रुपये निगलने वाला पटवारी पहुंचा जेल

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 29 मई (हि.स.)। तहसील कालसी के पटवारी हैदर अली ने विजलेंस की टीम को देखते ही रिश्वत में मिले 2 हजार रुपये काे निगल लिया। इसके बाद पुलिस अल्ट्रा साउंड करवाने के साथ ही पटवारी गुलशन हैदर को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इधर मामले को लेकर अफवाह उड़ी की पटवारी को पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस ने इसे निराधार बताते हुए बताया कि पटवारी सिद्धोवाला जेल में है।

शिकायतकर्ता से मूल निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनाने के बदले पटवारी, गुलशन हैदर ने दो हजार की रिश्वत मांगी थी। विजलेंस की कार्यवाही के दौरान गुलशन हैदर ने स्वयं को वैद्यानिक कार्यवाही से बचाने के लिए रिश्वत के 500-500 के चार नोट थाे निगल लिया। उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासउंड व सिटी स्कैन करवाया गया और रिश्वत लेने की पुष्टि की गई।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story