महाकुंभ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् की छात्रओं ने लहराया परचम

महाकुंभ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् की छात्रओं ने लहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
महाकुंभ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम् की छात्रओं ने लहराया परचम


हरिद्वार,13 दिसम्बर (हि.स.)। जिला स्तरीय महाकुम्भ मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भल्ला स्टेडियम हरिद्वार में किया गया, जिसमें पतंजलि गुरुकुलम् की छात्राओं ने विभिन्न वर्ग में पदक जीते। गुरुकुलम की दो छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

पतंजलि गुरुकुलम् की कक्षा 5 की तेजस्विनी तथा कक्षा 8 की राधिका को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय महाकुम्भ प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कक्षा 6 की देविका ने रजत पदक एवं कक्षा 8 की अनुष्का पाल ने कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने विजयी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया। पतंजलि गुरुकुलम् की प्राचार्या साध्वी देवमयी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भावी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story