उदय एप से उपभोक्ता घर बैठे नक्शा करा रहे पास
हरिद्वार, 15 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुशासन की परिकल्पना को साकार करते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की पहल पर हरिद्वार के उपभोक्ता घर बैठे नक्शे पास करा रहे हैं। उदय एप और आनलाइन आवेदन के जरिए उपभोक्ता के घर बैठे सौ मीटर क्षेत्रफल वाले मकानों के नक्शे पास हो रहे हैं। यही नहीं इन नक्शों को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के कर्मचारी घर-घर जाकर उपलब्ध करा रहे हैं।
वीसी अंशुल सिंह ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उदय एप तैयार कराया। जिस पर नक्शा पास कराने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस एप का हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया था। लोगों में प्राधिकरण की इस अच्छी पहल के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी पास हुए नक्शे घर-घर जाकर बांट रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं का फीडबैक भी ले रहे हैं।
प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि अक्सर उपभोक्ताओं को नक्शा पास कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने की पहल की और उदय एप लांच किया। इस एप के जरिए आसानी से आप नक्शे के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद बहुत ही कम समय में नक्शा पास हो जाएगा। प्राधिकरण की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।