हाइवे पर जाम से लोग हलकान, गर्मी ने छुड़ाए पसीने

हाइवे पर जाम से लोग हलकान, गर्मी ने छुड़ाए पसीने
WhatsApp Channel Join Now
हाइवे पर जाम से लोग हलकान, गर्मी ने छुड़ाए पसीने


हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। देशभर से लोग भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। आज भी हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी के बीच शहर से हाइवे तक जाम ही जाम देखने को मिला। बीते रोज भी सड़कों पर जाम का ऐसा ही मंजर दिखाई दिया था। शहर के अंदर भी वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। भीषण गर्मी के कारण लोगों को जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक समस्या जाम में फंसे बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी।

स्कूलों की छुट्टियां पड़ने के साथ वीकेंड के कारण लोग भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। साथ ही उत्तराखण्ड की चार धाम यात्रा भी जारी है। ऐसे में श्रद्धालुओं का तीर्थनगरी हरिद्वार में भारी दबाव बना हुआ है।

हरिद्वार पहुंची भीड़ के कारण वाहनों से शहर की अधिकांश पार्किंग भरी रही। इन दिनों चारधाम यात्रा के कारण रोजाना हजारों यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ रही है। शहर के अधिकांश होटल-धर्मशालाएं फुल चल रही हैं। सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ आदि से निजी वाहनों से लोगों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दिन चढ़ने के साथ ही हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। दबाव बढ़ने के कारण हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर बार-बार जाम लगा रहा।

चिलचिलाती धूप और उमस के कारण जाम में फंसने से वाहनों में सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के अंदर रेलवे रोड, पोस्ट ऑफिस, प्रेमनगर आश्रम चौक के आसपास भी जाम की समस्या बन रही।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि यात्रा सीजन के चलते भीड़ उमड़ रही है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story