टनकपुर में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर स्वच्छता अभियान का आयोजन
चम्पावत, 2 अक्टूबर (हि.स.)। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर टनकपुर नगरपालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आधारित स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में अधिशासी अधिकारी एवं पालिका के सभी कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय से नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील पूर्णागिरी टनकपुर तक हिस्सा लिया। बाद में तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक आकाश जोशी और अन्य अधिकारियों ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।
एसडीएम आकाश जोशी ने पर्यावरण मित्रों की समस्याएं सुनीं और पालिका से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की समस्याओं के समाधान में भी पालिका प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी ने पर्यावरण मित्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें हर संभव समर्थन का वचन दिया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं पालिका कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आरके मिश्रा, बसंतराज चन्द, विनोद चन्द्र बिष्ट, हरी दत्त पंत, अर्जुन सिंह, शकुन, प्रकाश नेगी, अनुराग द्विवेदी, उर्मिला देवी, और अन्य पर्यावरण मित्र शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।