मंत्री धन सिंह रावत बोले- पार्टी दृष्टिपत्र पर होगा शत-प्रतिशत अमल, अधिकारियों को दिये निर्देश

मंत्री धन सिंह रावत बोले- पार्टी दृष्टिपत्र पर होगा शत-प्रतिशत अमल, अधिकारियों को दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री धन सिंह रावत बोले- पार्टी दृष्टिपत्र पर होगा शत-प्रतिशत अमल, अधिकारियों को दिये निर्देश


देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव 2022 के ‘दृष्टिपत्र-2022’ को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने दृष्टिपत्र में पार्टी द्वारा जनता से किये गये वादों को पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा दृष्टिपत्र में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं सहकारिता विभाग के तहत तय किये गए बिन्दुओं पर शीघ्र अमल किया जायेगा। दृष्टिपत्र के अधिकांश वादों को विभागों की ओर से पूरा कर आम जनता को लाभान्वित किया जा रहा है जबकि शेष बिन्दुओं को धरातल पर उतारने के लिये विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

धन सिंह रावत ने बताया कि दृष्टिपत्र में तय दावों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं मेडिकल सीटों की क्षमता वृद्धि का कार्य विभागीय स्तर से पूरा कर दिया गया है, जबकि कुमाऊं में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट केन्द्र की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा। इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ की नियुक्ति, प्रत्येक जिले में डायलिसिस केन्द्र व जन औषधि केन्द्र की स्थापना, एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के दावे भी पूरे कर लिए गये हैं। इसी प्रकार उच्च शिक्षा के तहत एनईपी-2020 लागू करना, स्नातक छात्र-छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरण, एनईआरएफ विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि देना, महाविद्यालयों में हाई स्पीड वाईफाई कनेक्टिविटी, यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि सहित कई वादों को विभाग द्वारा पूरा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के अंतर्गत पार्टी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा किया जा रहा है जिसमें अधिकांश बिन्दुओं को पूरा कर लिया गया है। मंत्री ने बताया कि दृष्टिपत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता विभाग से संबंधित सभी बिन्दुओं को पूरा कर लिया जायेगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को योजना की रूपरेखा पर शीघ्र कार्रवाई के लिये प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी निमत करने के निर्देश दे दिये गये हैं, जो समय-समय पर शासन को अपने विभाग से संबंधित प्रगति आख्या भेजेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story