दलों ने किया गांव की ओर रुख, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार के लिए मांग रहे आशीर्वाद

दलों ने किया गांव की ओर रुख, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार के लिए मांग रहे आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
दलों ने किया गांव की ओर रुख, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार के लिए मांग रहे आशीर्वाद


दलों ने किया गांव की ओर रुख, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार के लिए मांग रहे आशीर्वाद


-16 को पोखरी में होगी कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल की चुनावी जनसभा

गोपेश्वर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जैसे-जैसे प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि निकट आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में भी तेजी आनी शुरू हो गई है। दलों के कार्यकर्ता अब शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में 16 अप्रैल को पोखरी में चुनावी जनसभा रखी गई है। इसके लिए कार्यकर्ता पसीना बहा रहे हैं।

गढ़वाल लोक सभा सीट से भाजपा से अनिल बलूनी और कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल का चुनाव प्रचार प्रसार कार्यकर्ता गांव तक कर रहे हैं। भाजपा का प्रचार धराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा की अगुवाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा यूथ महामंत्री तेजपाल रावत, युगराज बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने देवाल विकास खंड के घेस, बलाड, हिमानी, बहतरा, सवाड, सुया, वानुडी, वाण, कुलिग, लोहाजंग, वाक, मुदोली, हरनी, ल्वाणी काडेई आदि गांव में अनिल बलूनी को अपना आशीर्वाद देने की अपील की।

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष कलम सिंह गडिया, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह दानू, पूर्व प्रमुख डीडी कुनिया, छात्र नेता महाबीर बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, संगीता, मोहन राम आर्य, गोविन्द पांगती ने देवाल पूर्णा, देवसरी, सरकोट, पदमला, रैन, पलवरा, चैड, लिगडी, ओडर, मानमती, कोटड़ा, मेलखत, चोटिग, हरमल, तोरती, रामपुर, आदि गांव पहुंच कर दल के उम्मीदवार गणेश गोदियाल के पक्ष में वोट मांगा।

इधर उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार आशुतोष नेगी को जिताने के लिए भी यूकेडी के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच रहे हैं। गांव-गांव पहुंच रहे कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार का जीत का दावा कर जनता को अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील करने में जुटे हुए हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला ने पोखरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 16 अप्रैल मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल के समर्थन में पोखरी में एक चुनावी जनसभा आयोजित की गई है। चुनावी सभा में जनता का समर्थन पाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच रहे हैं और ग्रामीणों से कांग्रेस उम्मीदवार के विचारों को सुनने के लिए आने की अपील भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story