धूमधाम से निकली परशुराम शोभायात्रा, उत्सव मूर्ति का पूजन

धूमधाम से निकली परशुराम शोभायात्रा, उत्सव मूर्ति का पूजन
WhatsApp Channel Join Now
धूमधाम से निकली परशुराम शोभायात्रा, उत्सव मूर्ति का पूजन


देहरादून, 11 मई (हि.स.)। वैदिक ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की स्वर्ण जयंती के द्वितीय चरण में शनिवार को बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। समाजसेवी पं. लालचंद शर्मा ने भगवान परशुराम की उत्सव मूर्ति का पूजन-अर्चन किया।

उत्सव मूर्ति पूजन के उपरांत पूर्व मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ एवं कैंट विधायक सविता कपूर ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा प्रारंभ किया। शोभायात्रा नवनिर्मित भगवान परशुराम द्वार प्रकाश नगर से बिंदाल पुल, तिलक रोड, खुडबुडा, रामलीला बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, धामावाला, पल्टन बाजार घंटाघर होते हुए चकरौता रोड से वापस श्रीपरशुराम मंदिर पहुंची। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

इस दौरान आचार्य पवन कुमार शर्मा, इं. ओमप्रकाश, गौरव बक्शी, दिनेश कालिया, संदीप शर्मा, प्रमोद मेहता, एसपी पाठक, पं. सुभाष चंद्र जोशी, प्रमोद मेहता आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story