मसूरी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
देहरादून, 14 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड पर सालावाला स्थित दून वन काम्प्लेक्स में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी, टिहरी लोकसभा के अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी उपस्थित थे।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत का नेतृत्व एक ऐसा व्यक्तित्व कर रहा है, जिसने देश का मान सम्मान विश्व में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। मंत्री जोशी ने कहा कि जहां अन्य पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार तक घोषित नहीं कर पाएं हैं, जबकि भाजपा ने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 21 हजार से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह को जीत दिलाई थी। उन्होंने नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि इस बार 31 हजार से अधिक मतों से टिहरी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, कैलाश पंत, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, निरंजन डोभाल, महानगर मंत्री सुरेन्द्र राणा, हेमंत जुयाल और राजेन्द्र अग्रवाल सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।