संसदीय कार्य मंत्री ने विधानसभा सत्र के निर्विघ्न संचालन के लिए मां गंगा से की प्रार्थना
ऋषिकेश 20 अगस्त (हि.स.)। संसदीय कार्य व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। मंगलवार को भराड़ीसैण (गैरसैंण) में 21 अगस्त से आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र में रवाना होने से पहले वित्त मंत्री ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सत्र में राज्य के सभी महत्वपूर्ण विषयों पर बेहतर रूप से चर्चा हो, इसके लिए प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।