कार्य मंत्रणा की बैठक के लिए विपक्ष के सदस्यों से किया गया था संपर्क, नहीं आया सकारात्मक जवाब
देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के लिए विपक्षी सदस्यों से संपर्क किया गया। इसके बावजूद विपक्ष की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों की ओर से भी उन्हें सूचित किया गया था।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्यपाल का उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों के लिए जिस प्रकार से भाव रहता है, उनका यह भाव अभिभाषण में भी परिलक्षित हुआ, इसके लिए सरकार की ओर से उनका अभिनन्दन करता हूं।
डा. अग्रवाल ने कहा कि कार्य मंत्रणा की बैठक के लिए स्वयं भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह से फोन पर बात कर आग्रह किया था। मुख्यमंत्री की ओर से नेता प्रतिपक्ष से संपर्क किया गया उनका फोन स्विच आफ था। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष शाम को बात करने के बाद फोन करने को कहा था, लेकिन उनका फोन नहीं आया। तब जाकर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुए और पांच दिन का एजेंडा निर्धारित किया गया। सदन की कार्यवाही तय एजेंडे के तहत संचालित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सत्र न आहूत करने पर कहा कि विधायकों की भावनाओं का सम्मान किया गया है। पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने इस सत्र को देहरादून में कराने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को लिखित पत्र दिया था। इन विधायकों के भावनाओं का सम्मान करते हुए देहरादून में बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।