फ्लाई ओवर के नीचे खाली जगह पर बनेंगे पार्किंग और खेल के मैदान : अंशुल सिंह

फ्लाई ओवर के नीचे खाली जगह पर बनेंगे पार्किंग और खेल के मैदान : अंशुल सिंह
WhatsApp Channel Join Now
फ्लाई ओवर के नीचे खाली जगह पर बनेंगे पार्किंग और खेल के मैदान : अंशुल सिंह


हरिद्वार, 20 दिसम्बर (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण रोकने और शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए नई शुरुआत की गई है। प्राधिकरण के द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे खाली पड़े स्थानों पर पार्किंग, बास्केटबॉल और बैडमिंटन के मैदान बनाने की योजना बनाई है।

खेलों को लेकर प्राधिकरण की इस पहल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कल देहरादून में खेल महाकुंभ का उदघाटन करते समय इस बात की चर्चा की।

बुधवार को हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने शंकराचार्य चौक पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में फ्लाई ओवर के नीचे खाली पड़े स्थानों पर पार्किंग और खेल के मैदान डेवलप किए जा रहे हैं। पहले चरण में शंकराचार्य चौक पर फ्लाई ओवर के नीचे ही बैडमिंटन, बास्केटबॉल और पार्किंग बनाई जा रही है।

इसके बाद उत्तरी हरिद्वार में भी ऐसे ही पार्क और खेल के मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना से फ्लाई ओवर के नीचे होने वाले अतिक्रमण पर रोक लगेगी और शहर के बच्चों को स्वच्छ वातावरण में खेलने का मौका भी मिलेगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story