परिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर को पूर्व महापौर ने दी श्रद्धांजलि

परिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर को पूर्व महापौर ने दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
परिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर को पूर्व महापौर ने दी श्रद्धांजलि


-बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता सदैव रहेगी कायम : अनिता ममगांई

ऋषिकेश, 06 दिसंबर( हि.स.)। पूर्व महापौर अनिता ममगांई ने कहा कि गरीबों एवं दलितों के मसीहा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर को समाज को शिक्षित बनाने के लिए दिए गये योगदान के लिए भी सदैव याद रखा जायेगा।

बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ द्वारा आम्बेडकर नगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए पूर्व महापौर अनिता ममगांई ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

महापौर ने कहा कि जातिगत भेदभाव को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के साथ देश का संविधान लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने जीवन में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को न्याय दिलवाने की दिशा में तमाम काम किए। वह समानता के पक्षधर थे।

इस दौरान अक्षय खेरवाल, चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, विजय बडोनी, पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, रविन्द्र बिरला, भूपेंद्र राणा, सुभाष जाटव, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल ,अनीता, हेमा, सीमा, पुष्पा, सुशीला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story