पैराग्लाइडिंग से युवाओं को मिलेंगे अवसर-विधायक नेगी
विधायक नेगी ने प्रतापनगर को पर्यटक स्थल बनाने की मांग सरकार से की
नई टिहरी, 25 नवंबर (हि.स.)। टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 के दूसरे प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी बतौर अतिथि पैराग्लाइडरों के बीच पहुंचे।
इस मौके पर विधायक नेगी ने विदेश पैराग्लाइडरों के साथ पैराग्लाइडिंग कर साहसिक रोमांच का आनंद लिया। विधायक नेगी ने आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी की हत्यारों की प्रदर्शनी का भी मुआयना किया।
टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 में पहुंचे विधायक नेगी ने कहा कि इस तरह के साहसिक खेलों के आयोजन से टिहरी व टिहरी झील का नाम दुनिया में जायेगा और यहां के युवाओं को साहसिक खेलों में अवसर मिलेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस आयोजनों की निरंतरता यहां पर बनाये रखने की मांग भी की। विधायक ने पैराग्लाइडर पायलट टर्की के बरकी के साथ प्रतापनगर से उड़ान भरकर कोटी कालोनी में लैडिंग कर साहसिक रोमांच का भरपूर आनंद लिया।
उन्होंने कहा कि प्रताप नगर को पर्यटन क्षेत्र के रूप मैं विकसित किया जाना चाहिए । प्राकृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत प्रताप नगर जो एक ऐतिहासिक जगह भी है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसे रोजगार से जोड़ते हुए पर्यटक स्थल बनाये जाने की जरूरत है। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। फेस्टिवल में पहुंचने पर साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा व कर्नल अश्वनी पुंडीर ने विधायक विक्रम सिंह नेगी का स्वागत किया।
कोटी कालोनी में फेस्टिवल के दौरान विधायक नेगी ने आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी गोचर की हथियारों की प्रदर्शनी का मुआयना कर यहां पर लगे आधुनिक हत्यारों की मारक क्षमता के साथ जानकारी लेते हुए युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उपकरणों को भी देखा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।