हिस्ट्रीशीटरों की परेड, कोतवाल ने दी हिदायत

WhatsApp Channel Join Now
हिस्ट्रीशीटरों की परेड, कोतवाल ने दी हिदायत


हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने कोतवाली परिसर में क्षेत्र के प्रचलित हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। जिसमें ज्वालापुर क्षेत्र के 20 हिस्ट्री शीटरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की गई व सभी को हिदायत दी गई कि वह अपना आचरण सुधार कर सामान्य जीवन की ओर उन्मुख हों।

चेताया कि यदि किसी हिस्ट्रीशीटर की असामाजिक क्रियाकलाप में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा परेड़ में अनुपस्थित हिस्ट्री शीटरों के बारे में जानकारी कर बीट आरक्षियों को उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सभी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी गई कि जो भी हिस्ट्री सीटर परेड में अनुपस्थित पाया जाता है जांच कर उसके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story