नगर कोतवाली पुलिस ने कराई हिस्ट्रीसीटरों की परेड

WhatsApp Channel Join Now
नगर कोतवाली पुलिस ने कराई हिस्ट्रीसीटरों की परेड


हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी। परेड के दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास न करें। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हिस्ट्रीशिटरों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि किसी ने कानून-व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास किया, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्रीशीटरों से वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली गयी। राणा ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली नगर पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। पुलिस प्रशासन सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सक्रिय रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story