रामदाना की फसल पर लगा पणजाल कीट, काश्तकार परेशान
गोपेश्वर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ग्राम पंचायत ईरानी, पाणा, झिझी में चौलाई (रामदाना) की फसल पर कीट लगने के कारण फसल बर्बाद हो गई है। जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान हो गया है। काश्तकारों ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से फसल का आंकलन कर काश्तकारों को नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पाणा ईराणी विजय सिंह नेगी ने बताया कि चौलाई निजमूला घाटी के काश्तकारों की प्रमुख नकदी फसल में से है। यहां के काश्तकार इसकी पैदावार कर अपनी आजीविका चलाते हैं। यहां का प्रत्येक परिवार पांच से छह कुंतल तक इसकी पैदावार करता है। लेकिन इस बार चौलाई की फसल पर कीट लगने के कारण सारी फसल नष्ट हो गई है जिससे काश्तकारों को काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि यहां के परिवार की आर्थिकी इसी खेती से जुड़ी हुई है। इसका बाजार भाव भी काश्तकारों को अच्छा मिल जाता है जिस कारण क्षेत्र के काश्तकार मेहनत का चौलाई की खेती करते है, लेकिन इस बार पूरी फसल को कीट ने नष्ट कर दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से काश्तकारों को फसल का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।