पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का किया जाएगा आयोजन
ऋषिकेश, 20 फरवरी (हि.स.)। ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन और महाविद्यालय परिसर में बने नए ऑडिटोरियम स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह का भी उद्घाटन भी होने जा रहा है।
मंगलवार को ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी ने बताया कि ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 21 फरवरी 2024 को ऋषिकेश परिसर में आयोजित किया जा रहा है,जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह अति विशिष्ट अतिथि, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी समारोह के विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत उपस्थित रहेंगे।
चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 19849 स्नातक स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। 69 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जायेगा, तीनों संकाय विज्ञान संकाय, कला संकाय, वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को श्री देव सुमन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। स्नातकोत्तर के तीन विषय इतिहास, मानव विज्ञान, चित्रकला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में नव-निर्मित विवेकानंद हॉल का उद्घाटन कुलाधिपति एवं अतिथियों के द्वारा किया जायेगा, जिसका निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण किया गया। इसी हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश एवं विश्वविद्यालय मुख्यालय में ढांचागत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ऋषिकेश परिसर में एकेडमिक ब्लॉक, परीक्षा हॉल, टाइप 5 की बिल्डिंग, गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
साइंस ब्लॉक एवं आर्ट ब्लॉक के रिनोवेशन का कार्य शुरू हो गया है जो विगत 20 वर्षों से नहीं हुआ था। ऑडिटोरियम एवं वाणिज्य में फर्स्ट फ्लोर का कार्य भी शुरू होने वाला है। विश्वविद्यालय में रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए, बीएससी (कम्प्यूटर साइंस) और एनएससी माइक्रोबॉयालोजी इत्यादि को विधिवत आरम्भ किया गया जो कि सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। साथ ही विश्वविद्यालय मुख्यालय में भी एक दशक बाद बीसीए पाठ्यक्रम प्रारम्भ कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के अकादमिक व प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं जवाबदेही तय करने के लिए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा ईआरपी पोर्टल तैयार कर समस्त कार्यों को डिजिटाइज किया गया है।
पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी, निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत , खेमराज भट्ट परीक्षा नियोजन विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार मंदोला भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।