पंडित भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार राजीव लोचन साह को

पंडित भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार राजीव लोचन साह को
WhatsApp Channel Join Now
पंडित भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार राजीव लोचन साह को


नैनीताल, 5 मई (हि.स.)। इस वर्ष का पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार के लिये नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार और ‘नैनीताल समाचार’ के संपादक राजीव लोचन साह को पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पुरस्कार चयन समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि साह 1977 में स्थापित नैनीताल समाचार के माध्यम से पिछले 47 वर्षों से अपने समाचार पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनपक्षीय पत्रकारिता करते आ रहें हैं। उन्होंने चिपको (1977-82), नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन (1984-85), उत्तराखंड राज्य स्थापना आंदोलन (1994-95) और राज्य स्थापित होने पर सभी सामाजिक विषयों सहित लगातार हर सामाजिक आंदोलन और संघर्ष मे अग्रिम भूमिका निभाई है। पुरस्कार समारोह 19 मई 2024 को लैन्सडाउन उत्तराखंड में आयोजित होगा। उन्हें यह पुरस्कार प्रोफेसर शेखर पाठक के हाथों दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story