पंचायत को 29 विषयों के हस्तान्तरण का रोड मैप 31 जनवरी तक उपलब्ध कराएं: महाराज

WhatsApp Channel Join Now

-समीक्षा बैठक में 15 वें वित्त आयोग की धनराशि शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश

देहरादून, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को समीक्षा बैठक में कहा कि पंचायतों को 29 विषयों को हस्तांतरित करने के लिए हर हाल में रोड मैप 31 जनवरी, 2025 तक उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने 15वें वित्त आयोग की धनराशि शत-प्रतिशत खर्च करने को कहा।

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को डंडालखौंड़ स्थित पंचायती राज निदेशालय में अधिकारियों के साथ पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने पंचायतों की कौन-कौन सी स्कीम विभिन्न जनपदों में किस-किस फंड से संचालित की जा रही हैं इसकी पूरी जानकारी तलब करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की डुप्लीकेसी ना हो।

महाराज ने पंचायतों को 29 विषयों को हस्तांतरित किए जाने के सम्बन्ध संबंध में कहा कि एनआईआरडीपीआर ने अभी तक केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उडीसा एवं हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कर लिया है। पश्चिम बंगाल के स्थान पर एक अन्य राज्य भ्रमण के लिए विभाग से प्रस्ताव अनुमोदन के लिए अपेक्षित है। संस्थान इस राज्यों में कार्य, निधि एवं कार्मिकों के हस्तान्तरण की उत्तम प्रणालियों के आधार पर नवम्बर में विभागों के साथ विचार-विमर्श के लिए बैठक कराने और एनआईआरडीपीआर की ओर से 31 जनवरी, 2025 तक अन्तिम रूप से हस्तान्तरण का रोड मैप विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआईआरडीपीआर की टीम से संपर्क करते हुए अंतिम रिपोर्ट 31 दिसम्बर तक सौंपे जाने के भी निर्देश दिए।

पंचायती राज मंत्री ने केंद्र सरकार के माध्यम से पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित 10 लाख को बढ़ाकर 20 लाख करने के संबंध में चर्चा करते हुए शीघ्र कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए। मंत्री की ओर से त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए पंचायती राज मंत्रालय की ओर से 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत आवंटित धनराशि के सापेक्ष कम व्यय पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यय बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन, आरक्षण की स्थिति पर चर्चा करने के साथ पंचायतों की जो भी योजनाएं जनपदों में वर्तमान में चल रही हैं उसकी प्रत्येक माह योजनावार मासिक प्रगति रिपोर्ट जनपदों से लेने के अलावा जनपदों में निर्मित पंचायत भवनों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को को निर्देश दिए।

इस दौरान पंचायतों के थीम पर गीत तैयार करने के भी विभाग को निर्देश दिए गए। बैठक में पंचायतीराज विभाग से सचिव पंचायती राज सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story