वाॅक रेसर मानसी नेगी का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now
वाॅक रेसर मानसी नेगी का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन


गोपेश्वर, 07 नवम्बर (हि.स.)। वॉक रेस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर विश्व पटल पर जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली चमोली की बेटी मानसी नेगी का मंगलवार को दशोली विकास खंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अभिनंदन और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विकासखंड दशोली के सभी प्रधानों ने मानसी नेगी का स्वागत किया।

प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन कुमार ने कहा कि मानसी नेगी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंचों पर हमारे जिले, प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि मानसी के मनोबल बढ़ाने के लिए समस्त जनपदवासियों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है। इस मौके पर मानसी नेगी ने कहा कि अनेक चुनौतियों के बीच वह अपने माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद से आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंचों पर प्रतिभा कर रही है। उसका सपना है कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक खेल और स्वर्ण पदक हासिल करें।

इस दौरान विकासखंड प्रमुख विनीता देवी, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान मझोठी पूरन सिंह, ग्राम प्रधान से डूंगरा राजेंद्र सिंह, ईराणी प्रधान मोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story