त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने 'एक राज्य-एक पंचायत चुनाव' कराने की मांग
नैनीताल, 2 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत संगठन नैनीताल ने ‘एक राज्य-एक पंचायत चुनाव’ कराने की मांग की है, और इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इसके अलावा पंचायतों के 29 विषयों को पंचायत प्रतिनिधियों को हस्तांतरित करने, कोविड काल को देखते हुए पंचायतों के प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने और चुने हुए प्रतिनिधियों को ही प्रशासक के रूप मे आगे बढ़ाए जाने की मांग भी की गयी है।
ज्ञापन भेजने वालों में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, धारी की ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, रामगढ़ की पुष्पा नेगी, हल्द्वानी की रुपा आर्य, ज्येष्ठ प्रमुख धारी संजय बिष्ट, जिला नैनीताल के सभी विकास खंडों के ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष हेमा आर्य, ग्राम प्रधान लक्ष्मण गंगोला, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, ललित मोहन, इंदर मेहता, बसंत शाह, दीपा नेगी, हेमंत नेगी, बलि राम आर्य, शांति बिष्ट, रेखा जोशी, हंस सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता प्रकाश, कल्पना सामंत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।