पंचायत निधि से हो रहे निर्माण कार्यों में घोटाले का आरोप, शिकायतकर्ता को मिल रही धमकियां

WhatsApp Channel Join Now
पंचायत निधि से हो रहे निर्माण कार्यों में घोटाले का आरोप, शिकायतकर्ता को मिल रही धमकियां


नैनीताल, 5 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीकैंची धाम तहसील के ग्राम सभा मल्लाकोट में जिला पंचायत निधि से चल रहे निर्माण कार्यों में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। आरोप है कि पंचायत घर की सुरक्षा दीवार और गांव के रास्ते में बन रहे सीसी मार्ग निर्माण में सीमेंट के साथ मिट्टी मिलाई जा रही है। इस अनियमितता को उजागर करने पर शिकायतकर्ताओं को धमकियां मिल रही हैं।

ग्रामवासी पुष्कर सिंह पनौरा ने कुमाऊं मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर इस घोटाले की शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने ठेकेदार जमुना दत्त कत्यूरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सभी निर्माण कार्य मानकों के विपरीत हो रहे हैं, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।

इस मामले में पहले भी ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों और जूनियर इंजीनियर को सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस बीच, जब एक अन्य ग्रामीण विपिन बधानी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। विपिन बधानी ने बताया कि वह इस मामले की लिखित शिकायत एसएसपी को देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story