मानसखंड पर आयोजित हुई चित्रकला और ऐपण प्रदर्शनी, शिवानी रहीं प्रथम

WhatsApp Channel Join Now
मानसखंड पर आयोजित हुई चित्रकला और ऐपण प्रदर्शनी, शिवानी रहीं प्रथम


नैनीताल, 18 सितंबर (हि.स.)। नैनी महिला जागृति संस्था के तत्वावधान में बुधवार को नैनीताल क्लब के सभागार में मानसखंड विषय पर आधारित चित्रकला एवं ऐपण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने आयोजक संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला एवं अन्य अतिथियों के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। चित्रकला प्रदर्शनी में प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय स्थान खुशी उप्रेती और तृतीय स्थान सुनंदा रॉय ने तथा जान्हवी भगत, साहिबा, निकिता पवार, कमला चिलवाल, यशिका जोशी और कोमल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये।

विधायक सरिता आर्या ने इस अवसर पर ‘मानसखंड मंदिर माला योजना’ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सकारात्मक पहल बताया और ऐपण कला के संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और युवा ऐपण कलाकारों ने अपनी कृतियों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जीवंती भट्ट ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिताओं में निर्णायक पारुमीता साह ने प्रतिभागियों को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया जबकि अध्यक्ष मंजू रौतेला ने ऐपण के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।

आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानसखंड योजना की थीम को केंद्र में रखकर किया गया। इस दौरान मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, सचिव रश्मि राणा, सांस्कृतिक सचिव दीपा जोशी, प्रिया रावत, मोहित साह, नीरज बिष्ट, अभिषेक बिष्ट सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story