जम्मू कश्मीर में बलिदान जवानों को सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर में बलिदान जवानों को सैनिक कल्याण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि


देहरादून, 17 जुलाई (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर हाथी बड़काला स्थित कैंप कार्यालय में बलिदानियों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दार्जलिंग निवासी कैप्टन बृजेश थापा, आंध्रप्रदेश निवासी नायक डी राजेश, झुंझुनु, राजस्थान निवासी सिपाही बिजेंद्र और झुंझुनू सिपाही अजय कुमार की शहादत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए ड्यूटी निभाते हुए सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी वीरता का परिचय दिया है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मंत्री ने कहा कि 1947 से लेकर आज तक का इतिहास है कि आमने-सामने के युद्ध में हर बार भारत से पाकिस्तान हारा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एक-एक जवान की शहादत का बदला जरूर लेगी। दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश वीर जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story