देहरादून में पेसिफिक ग्रुप के दूसरे मॉल का हुआ शुभारंभ
देहरादून, 01 जून (हि.स.)। पेसिफिक ग्रुप ने शनिवार को उत्तराखंड में खरीदारी और मनोरंजन के लिए मॉल ऑफ देहरादून का शुभारंभ किया। पेसिफिक ग्रुप का देहरादून में यह दूसरा मॉल है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा कि देहरादून का मॉल पेसिफिक ग्रुप के लिए मील का पत्थर है।
उद्घाटन के अवसर पर गीत और विभिन्न शानदार प्रदर्शन किए गए, जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्राइड वॉल का अनावरण था, जो उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों और आधुनिक और ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक 3डी कला स्थापना है।
पेसिफिक ग्रुप एक अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर है, जो उत्कृष्टता और इनोवेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इसमें विविध पोर्टफोलियो के साथ रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।