प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का हो रहा समग्र विकास : श्रीमहंत रविंद्रपुरी

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का हो रहा समग्र विकास : श्रीमहंत रविंद्रपुरी


प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का हो रहा समग्र विकास : श्रीमहंत रविंद्रपुरी


हरिद्वार, 17 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस कनखल स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में संत समाज की मौजूदगी में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दीघार्यु की कामना को लेकर 51 विद्वान पंडितों के सानिध्य में विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सुदृढ़, समृद्ध और समग्र विकास की और अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जहां देश ने विकास की नई ऊंचाइयां को छुआ है और सामरिक रूप से अधिक मजबूत हुआ है वहीं पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक जननायक देश को मिला है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं राज्यसभा सांसद नरेश बसंल ने कहा कि प्रधामनंत्री मोदी ने देश को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के साथ पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।

महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद गिरी, कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृति राष्ट्रवाद का उदय हुआ और सनातन धर्म मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि संत समाज के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री मोदी 2024 का चुनाव जीतकर पुनः देश का नेतृत्व करेंगे।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, महंत रूपेद्र प्रकाश, स्वामी हरिचेतनानंद, मुखिया महंत भगतराम, महंत जसविन्दर सिंह, स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महंत रघुवीर दास, महंत दुर्गादास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत गोविंददास, महंत सत्यम गिरी, महंत अरूण दास, स्वामी कपिल मुनि, महंत निर्भय सिंह, महंत प्रेमदास, महंत सूरज दास, महंत प्रहलाद दास, महंत हरिदास, महंत सूर्यनारायण गिरी, स्वामी कृष्णानंद, भाजपा नेता लव शर्मा, आशु चैधरी, विकास तिवारी, महंत विनोद महाराज, महंत गंगादास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story