उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को किया सम्मानित


जोशीमठ, 14 जुलाई (हि.स.)। जोशीमठ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को सम्मानित किया गया।

अभिभावक सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कपरवाण ने की। सम्मेलन में 174 अभिभावक उपस्थित हुए। इस अवसर पर वर्ष 2023 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीस छात्र-छात्राओं की माताओ को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास, शैक्षिक उन्नयन, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय द्वारा तैयार की गई कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की और अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story