बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में छात्राओं ने किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी, 25 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में घटित अमानवीय घटना में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में जनपद के विभिन्न हिंदू संगठनों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताया। साथ ही केंद्र सरकार से घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
बृहस्पतिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में गोविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। वहां उन्होंने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आ रही है। वहीं, बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्प संख्याकों की सुरक्षा के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रमुखता से उठाने की मांग की। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद चौहान, भजन चौहान, यशवंत, महादेव, महावीर, अखिल, वीर सिंह रावत, रमेश रावत, विपिन कुमार, अनिल, सुमित रावत, दीपक नौटियाल, वासुदेव रावत, आयुष रावत, आलोक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

