नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार


नैनीताल, 5 अगस्त (हि.स.)। जनपद के अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। तय हुआ कि पूरे जिले में 15 अगस्त को विद्यार्थी सुबह 6.30 बजे से अपने विद्यालयों से प्रभात फेरी निकालेंगे। रैली में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी साथ रहेगी। शिक्षा अधिकारी, व्यापार मंडल तथा विभागों-संस्थाओं के साथ आपसी तालमेल कर बच्चों के जलपान की व्यवस्था करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6.30 बजे से अन्य स्थानों पर तथा हल्द्वानी में सर्किट हाउस से स्टेडियम तक पुरुषों और महिलाओं की वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। नैनीताल में भी सुबह 6.30 बजे से मल्लीताल से तल्लीताल तक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोग नैनी झील की परिक्रमा करते हुए आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। इसके बाद 10 बजे तल्लीताल डांट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं और ताल परिक्रमा में शामिल बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त सरकारी विभागीय कार्यालयों में सुबह 9 बजे और जिलाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। आगे 11 बजे से जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्था, व्यापार मंडल आदि अपने निकटतम स्थल पर वृहद स्तर पर पौधरोपण करेंगे। यह भी तय हुआ कि 14 और 15 अगस्त को सभी विभागों में बिजली की झालर लगाई जाएंगी और अन्य स्थानों पर लाउड स्पीकरों से देशभक्ति गीतों के माध्यम से आजादी के वीरों को नमन किया जाएगा। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत और ग्राम स्तर के अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले 14 अगस्त को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन तल्लीताल से दर्शन घर तक किया जाएगा।

बैठक में एसपी अपराध हरबंश सिंह, कैंची धाम के एसडीएम बीसी पंत, डीडीओ गोपाल गिरी, नगर पालिका ईओ पूजा आर्या, चंदन अधिकारी, मारुति नंदन साह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story