नशा मुक्त भारत रैली का आयोजन
गोपेश्वर, 15 जून (हि.स.)। प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम की ओर से उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसबी परिसर से ग्वालदम बाजार और कुनिला गांव तक शनिवार को नशा मुक्त भारत रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और समुदाय के सदस्यों की भागीदारी के माध्यम से जनता तक मादक द्रव्यों के सेवन के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा कहा कि नशा मुक्त भारत एक राष्ट्रीय पहल है, जिसे समाज के सभी लोगों की भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।