रक्तदान शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
रक्तदान शिविर का आयोजन




ऋषिकेश, 14 जुलाई (हि.स.)। संत निरंकारी मिशन ऋषिकेश में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने किया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में ब्रांच के सेवादल तथा साध संगत के वॉलंटियर्स ने रक्तदान किया। शिविर में 161 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस मौके पर पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। रक्तदान करने के लिए वॉलंटियर्स का उत्साह साराहनीय है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए।

नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि प्रत्येक इंसान को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है, रक्तदान शिविर समाज की आवश्यकता है।

जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन पूरे उत्तराखंड में समय-समय पर अलग-अलग ब्रांचों में रक्तदान शिविर लगाकर मानवता की यह सेवा निरंतर करता आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story